
महुआडांड़ (लातेहार)। सरना आदिवासी विकास एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर झंडोतोलन की अनुमति लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से मंच के सदस्यों ने बताया कि ग्राम महुआडांड़ उरांवटोली में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित है, जो बिरसा चौक के नाम से प्रसिद्ध है. इस चौक के आसपास उरांव, मुंडा, नगेसिया सहित अन्य जनजातीय समुदाय के लोग निवास करते हैं.
भगवान बिरसा मुंडा को आदिवासी समाज का जननायक माना जाता है, जिन्होंने मुगल एवं ब्रिटिश काल में आदिवासियों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया. मंच ने कहा कि ऐसे महान विभूति की प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आदिवासी समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा झंडोतोलन किया जाना उनका संवैधानिक अधिकार है. इसी क्रम में 26 जनवरी 2026 को बिरसा मुंडा स्मारक चौक पर संपूर्ण प्रखंड के आदिवासी समाज को झंडोतोलन करने की अनुमति देने की मांग की गई.
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे ने बताया कि ये स्थानीय सरना समाज के लोग हैं और सरना समाज की अपनी समिति भी है. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों से ये लोग बिरसा चौक पर झंडोतोलन की मांग करते आ रहे हैं और पूर्व में भी आवेदन दिया जा चुका है. आज पुनः बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्होंने उसी आवेदन को दोहराया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि उन्हें बिरसा चौक पर झंडोतोलन करने का अवसर मिल सके.




