
लातेहार। राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय लातेहार में भारतीय राजनीतिज्ञ एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव, प्रदेश सचिव रंजीत यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बलराम प्रसाद साहू, जिला सचिव संतोष यादव जिला, मिट्ठू लोहरा, चिंटू कुमार, विष्णुदेव यादव, अभिनंदन कुमार और पंकज कुमार उपस्थित थे.
मौके पर संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव श्री यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने बिहार के दूसरे उप मुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. उनका जन्म 24 जनवरी 1924 को समस्तीपुर के पितौंझिया गांव में हुआ था, जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता प्रदेश सचिव रंजीत यादव ने कहा कि है कर्पूरी ठाकुर ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया और 26 महीने तक जेल में रहे.
उन्होंने 1952 में पहला विधानसभा चुनाव जीता और 1970-71 और 1977-79 में दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े वर्गों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की और सामाजिक न्याय के लिए काम किया. पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को उनकी ईमानदारी और सरल जीवनशैली के लिए जननायक कहा जाता है. उनका निधन 17 फरवरी 1988 को हुआ था और उन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.




