लातेहार
प्रार्चाय पर नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप
मामला मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम जान्हो का
लातेहार। भूतपूर्व सैनिक श्याम कुमार उरांव ( जान्हो, बरवैया, मनिका) ने बिरसा मुंडा हाई स्कूल (मिशन स्कूल) के प्राचार्य सह प्रबंधक ब्रदर केजे मार्कुस पर उनके घर में आवसित बच्चों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, लातेहार को एक आवेदन सौंपा है.


