लातेहार। महाशिव रात्रि का पर्व आगामी 26 फरवरी को है. लेकिन महाशिव रात्रि मेला का उदघाटन 24 फरवरी को ही कर दिया जायेगा. बाजारटांड़ के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में लगने वाले इस मेले उदघाटन पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव पूर्वाह्न दस बजे करेगें. मेला संवेदक नागेंद्र पाठक ने इसकी जानकारी दी. उन्होने बताया कि मेले की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. बड़ा झूला के अलावा डिस्को डांस, नौका विहार, मौत का कुंआ, रेल, जंपिंग यार्ड के अलावा खेल व सौंदर्य प्रसाधन के काफी दुकानें लगायी गयी है.



