cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

डीवीसी ने पौधारोपण कर मनाया अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस

लातेहार।डीवीसी के तुबेद कोयला खान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.  इस अवसर पर डीवीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक अरबिंद कुमार ठाकुर ने डीवीसी की ओर से तमाम महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी.  कार्यक्रम में डीवीसी की महिला सदस्यों और तुबेद गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया.

विज्ञापन

महिलाओं ने 50 से अधिक पौधे लगाये.डीवीसी की चिकित्सक डॉ अलका लकड़ा ने तुबेद गांव कि महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंंड की महिलाओं ने नमक सत्याग्रह आन्दोलन, जंगल आन्दोलन, कोयलकारो आन्दोलन, नेतरहाट आन्दोलन में अहम् भूमिका निभाई है. यहां की आदिवासी महिलाओं में अद्भुत साहस और क्षमता है. इसका उपयोग समाज को और आगे ले जाने में करना होगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस न केवल महिलाओं के संघर्ष, उपलब्धियों और योगदान को पहचानने के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह हमें यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि हमें महिला सशक्तिकरण को लेकर कई सारे कदम उठाने की जरूरत है.

विज्ञापन

डीवीसी की अनीता ठाकुर ने कहा कि  नारी केवल एक शब्द नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है. वह जीवन दायिनी है, प्रेम की मूर्ति और रिश्ते संवारने वाली शक्ति है. तनुश्री दास ने बताया कि इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य है महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान की भावना उत्पन्न करना और उन्हें सबके समान अधिकार दिलाना है.

विज्ञापन

rani

अनीता ठाकुर और तनुश्री दास ने डीवीसी तुबेद कोयला खान में काम करने वाली महिलाओं को समानित किया.  मौके पर सहायक प्रबंधक (सीएसआर) संजीव कुमार, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) शशांक शेखर समेत डीवीसी के कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button