लातेहार
होली को लेकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

लातेहार। होली में निर्बाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं. इसको लेकर 13 मार्च से 16 मार्च तक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. कंट्रोल रूप में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यस्थल आवंटित किया गया है. सहायक विद्युत अभियंता अपने-अपने अवर प्रमंडल के प्रभारी होंगे और पूरे जिले में बिजली आपूर्ति की लगातार निगरानी करेंगे.
विज्ञापन
विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, लातेहार राजदेव मेहता ने बताया कि होली के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तकनीकी दल तैनात किया गया है. यह 24 घंटे सेवारत रहेगा. यदि किसी क्षेत्र में बिजली से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उपभोक्ता सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा विद्युत विभाग ने लोगों से अपील की है कि त्योहार के दौरान बिजली से संबंधित किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत विभाग को दें ताकि जल्द से जल्द समाधान किया जा सके. किसी भी आपत स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
विज्ञापन
सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति और प्रमंडल लातेहार 9431707411
सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति और प्रमंडल बरवाडीह 9431707412
==================
सेंट्रल कंट्रोल रूम लातेहार: मोबाइल नंबर 8757710488
बिरसा उरांव सहायक विद्युत अभियंता लातेहार 94 31707411/7782 999354
मनोज कुमार झा 9308761133
सद्दाम हुसैन 7485831465
==================
लातेहार कंट्रोल रूम: 7070477750
प्रेमचंद कुमार 9470152223
शंकर कुमार 7366070498
छोटन यादव 6200429702
विज्ञापन




