लातेहार
यादव महासभा ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, यूपी के कलाकारों ने बांधा झूमाया
लातेहार। शहर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल भवन में बुधवार को प्रांतीय यादव महासभा ने होली मिलन समारोह आयोजित किया. कार्यकम में यूपी के कलाकार अंकुश राज और पूजा नायक ने होली गीतों से लोगों को समा बांध दिया. लोग झूमने को मजबूर हो गए.
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश यादव और विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर संबोधित करते हुए राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि होली का आपसी भाईचारा को बढ़ाता है.
Advertisement
इस त्यौहार में सारे गिले शिकवे भूल कर लोग का एक दूसरे का गले लगाते हैं. यह त्योहार समाज में एकरूपता लाता है. पीतांबर यादव ने कहा कि रंग जीवन को सुंदर बनाते हैं. हमें इस पर्व को मिलजुल कर मनाना चाहिए. बिमलेश यादव ने लोगों से इस त्योहार को प्यार और भाईचारे का संदेश फैलाने का जरिया बनाने की अपील की.
Advertisement
विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि होली हमें जीवन में रंगों के महत्व का एहसास कराती है. यह सिर्फ रंगों का ही नहीं आपसी द्वेष को मिटाने का पर्व है.




