लातेहार
दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत, पति पत्नी घायल


लातेहार। दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की जान चली गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनो घायल पति पत्नी हैं. घटना जिले के बालूमाथ-चतरा एनएच 22 मुख्य पथ पर टमटमटोला के पास रविवार की देर शाम घटी है. इस दुर्घटना में भारत यादव (27) पिता मंगल यादव, ग्राम बरियातू की मौत घटना स्थल पर हो गई.
