लातेहार
थाना चौक में सड़क में बने गड्डे के छिटकते छरी से जख्मी हो रह हैं लोग


लातेहार। शहर का अति व्यस्तम थाना चौक इलाका के लक्ष्मी भोजनालय के पास सड़क में एक बड़ा गड्डा हो जाने से जाानमाल की क्षति की आशंका बनी हुई है. बीते मंगलवार को उस गड्डे से एक वाहन गुजरने के कारण सड़क में खड़ी एक महिला के चेहरे पर एक छरी ( सड़क निर्माण का एक मेटेरियल) उड़ कर उसे जख्मी कर दिया. महिला का चेहरा लहु लुहान हो गया.
