लातेहार
लंबित मामलों में समय पर प्रति शपथ पत्र दायर करें: डीसी

लातेहार। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने वैसे जितने भी मामलों में कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया जाना है, उन सभी लंबित मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को समय पर प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने उक्त निर्देश दिये.
विज्ञापन
बैठक में उच्च एवं उच्चतम न्यायालय से सम्बंधित वादों में प्रति शपथ पत्र दायर किये जाने की विभागवार समीक्षा किया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंचल अधिकारी जुड़े थे.
विज्ञापन
वहीं शुक्रवार का आयोजित साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को सुना. उन्होने समस्याओ का निराकरण के लिए आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं सभी शिकायतों की जांच करा कर शिकायतों का समाधान करने की बात कही. जन शिकायत निवारण में भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, मुआवजा और बिजली बिल माफ़ी से संबंधी जुड़े आवेदन आये.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



