बालुमाथ (लातेहार)। बालुमाथ थाना परिसर मे आपसी भाईचारगी और एकता में अनेकता के मिसाल कायम रखने की नेक नियत से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
इस इफ्तार पार्टी में बालूमाथ क्षेत्र के तमाम अकीदतमंदो तथा सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. इस इफ्तार पार्टी का मुख्य उद्देश्य बालूमाथ में चली आ रही आपसी भाईचारगी एवं एकता को कायम रखते हुए एक दूसरे के त्योहारों को साथ मिल कर रहने का संन्देश देना था. इफ्तार पार्टी की शुरूआत देश व दुनिया में अमन व शांति की दुआ कर की गई.
विज्ञापन
इफ्तार पार्टी में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, कोयला व्यवसायी मो मुजमीजल , मो इमरान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात, मो जुबैर, हाजी मो तौकीर, मो जहूर, राजेन्द्र साव, बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव व सुरेन्द्र गुप्ता समेंत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे.