लातेहार
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी किया गया
लातेहार। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में कक्षा एक में नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी 25 मार्च को किया गया. मौके पर प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य आशीष टैगोर व शिक्षक अविश कुमार समेंत कई अभिभावक मौजूद थे.
Advertisement
प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि कुल 40 छात्रों के नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी किया गया. उन्होने बताया कि कक्षा एक में नामांकन के लिए कुल 167 आवेदन आये थे. इनमें आरटीई के तहत 132, इवीएस/ बीपीएल के 31 आवेदन शामिल हैं. सर्विस कैटेगरी एक में 15, सर्विस कैटेगरी दो में एक, सर्विस कैटेगरी तीन में 14, सर्विस कैटेगरी चार में चार, सर्विस कैटेगरी पांच में 132 आवेदन प्राप्त हुए थे.
Advertisement
इनमें से जेनरल कैटेगरी के 17, ओबीसी-सीएल के सात, ओबीसी-एनसीएल के 91, अनुसूचित जाति के 30 और अनुसूचित जनजाति के कुल 22 आवेदन शामिल हैं. उन्होने बताया कि कुल आवेदन में 105 बालक व 62 बालिकाओं के आवेदन प्राप्त हुए थे. प्राचार्य ने बताया कि लॉटरी का परिणाम विद्यालय के वेबसाईट एवं सूचनापट में प्रकाशित कर दिया गया है.
बाल वाटिका के लिए ऑनलाइन लॉटरी 28 को
प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाल वाटिका में नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी आगामी 28 मार्च की पूवाह्न 11.30 बजे से किया जायेगा. कुल 40 बच्चों का नामांकन किया जायेगा. उन्होने ऑनलाइन लॉटरी में भाग लेने की अपील आवेदन किये बच्चों के अभिभावकों से की है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



