लातेहार। आज महिलायें घर तक ही सीमित नहीं है वरन घर की दहलीज से बाहर निकल कर पुरूषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है. आज शर्म या झिझक महिलाओं को अपनी बेड़ियों में कैद नहीं कर सकती है. यही कारण है आज महिलायें समाज के हर क्षेत्र में आगे आ रही है और समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर स्वावलंबी बन रही है. सदर प्रखंड की उदयपूरा ग्राम की महिलायें आज ग्रामीण उत्पाद स्वयं बना कर उन्हें बाजार में बेच रही है और इन्हें यह प्लेटफार्म दिया है पलास मार्ट ने.
विज्ञापन
पलास मार्ट में जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा उत्पादित सामग्रियों को बेचने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म दिया गया है. ऐसा ही एक पलास मार्ट का स्टॉल समाहरणालय, लातेहार के मुख्य द्वार के पास लगाया है. यहां उदयूपरा की शंकर आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अचार, पापड़, मड़ुआ बिस्कुट, सरसो का तेल व अरहर की दाल तक उपलब्ध है.
विज्ञापन
समूह की अध्यक्ष यशोदा देवी से शुभम संवाद के संवाददाता निहित कुमार ने बात की. उन्होने बताया कि शंकर आजीविका स्वयं सहायता समूह को जेएसएलपीएस के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है. समूह की महिलायें अपना उत्पाद बनाती है. इससे हमें रोजगार मिल गया है. रोजगार मिलने से महिलाओं को आजीविका चलाने में सहयोग प्राप्त हो रहा है. उन्होने बताया कि हमारे उत्पाद की मांग रांची व दिल्ली तक है. समूह में सचिव मंजू देवी के अलावा सदस्य शोभा देवी, गंदो देवी, अनीता देवी व नूतन देवी आदि है. उन्होने सरकार व जेएसएलपीएस को इसके लिए धन्यवाद दिया.