लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ


लातेहार। विद्या भारती विद्यालय, झारखंड प्रांत के निर्देश पर शहर के सरस्वती विद्या मंदिर,धर्मपुर पथ में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकार नाथ सहाय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की उपाध्यक्ष प्रीति भारती मुख्य रूप से मौजूद थी. उन्होने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षक समाज का आइना व पथ प्रदर्शक होते हैं. उनके ही हाथों में छात्रों का भविष्य निर्भर करता है. प्रभारी प्राचार्य ने तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला की भूमिका पर प्रकाश डाला.
