लातेहार
माले ने नीलांबर पीतांबर के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप मे मनाया

बरवाडीह (लातेहार)। भाकपा, माले के अगुवाई में शुक्रवार को बरवाडीह प्रखंड के मुरु बहेराटांड़ में शहीद नीलांबर पीतांबर के 166 वें शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप मे मनाया गया. इसकी अध्यक्षता माले प्रखण्ड सचिव कॉमेरेड राजेंद्र सिंह ने की. बतौर मुख्य अतिथि माले जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि जिस आजादी की लड़ाई में दोनों भाईयों ने अपनी जान दी, आज उनका सपना अधूरा है. आज पूरे झारखंंड के जल जंगल और जमीन पर कारपोरेट पूंजीपतियों का नजर लगी है.
Advertisement
यहां की जल जमीन और आदिवासी के संस्कार और संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा है. हमलोगों को शहीदों के सपना को साकार करने के लिए दोस्त व दुश्मन की पहचान करना होगा. झारखंंड मे जल जंगल और जमीन का लड़ाई तेज कर हुए गांव–गांव में इंकलाब का नारा बुलंद करना होगा. पेशा कानून की लड़ाई व रोजी रोजगार की लड़ाई को तेज करना होगा, तभी इन शहीदों के प्रति असली श्रद्धांजलि होगी.
Advertisement
संकल्प सभा को माले प्रखंंड कमिटी नेता सुदामा राम, मंजू देवी, घनश्याम राम, लुरुक सिंह, कृष्णा सिंह, कमलेश सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया और नीलांबर- पीतांबर के सपनो को पूरा करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा माले नेता रमेश कुमार ने किया. इससे पहले दो मिनट का मौन धारण कर नीलांबर व पीतांबर को श्रद्धांजलि दी गयी.



