लातेहार
14 नवचयनित सहायक तकनीकी प्रबंधकों को मिला नियुक्ति पत्र


लातेहार। कृषि प्रौधोगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), लातेहार के तहत 14 नवचयनित सहायक तकनीकी प्रबंधकों (ATM) को शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में नियुक्ति पत्र दिया गया. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने सहायक तकनीकी प्रबंधकों को शुभाकामनाएं देते हुए मेहनत एवं लगन के साथ कृषि कार्यो को करने की बात कही. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेष कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा सविता उरांव, लेखापाल सह लिपिक आत्मा भोला कुमार सहित नवचयनित सहायक तकनीकी प्रबंधक उपस्थित थे.
