लातेहार
वॉलीबॉल प्रतियोगिता अब 10 से 15 अप्रैल तक जिला स्टेडियम में: पंकज तिवारी


लातेहार। लातेहार जिला वालीबाल संघ की एक बैठक पंकज तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में आगामी तीन से आठ अप्रैल तक प्रस्तावति लातेहार जिला महिला व पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता को स्थगति करने का निर्णय लिया गया.
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि महिला पुरुष विजेता और उप विजेता को दिए जाने वाले पुरस्कार राशि यथावत रहेगी. विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता को 51 सौ रूपये कैश अवार्ड व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि आयोजन की तैयारी के लिए अधिक समय मिलने से समापन के अवसर पर अन्य कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जा सकता है.
बैठक में लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत पांडेय व कोषाध्यक्ष नीरज चंद्रा उपस्थित थे.