लातेहार
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के गायन में निशी ने प्रथम व तियाशा ने दूसरा पुरस्कार जीता
विजया अराध्या ने जीता तीसरा पुरस्कार

लातेहार। जिला स्थापना दिवस के मौके पर चार अप्रैल की संध्या पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों एवं स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रमों का प्रारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत किये गये सामुहिक नृत्य से किया गया. इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दे कर लोगो का मन मोह लिया.
विज्ञापन
गायन के एकल ग्रुप में निशी रानी ने एक राधा एक मीरा गीत गा कर लोगों को खुब प्रभावित किया. वहीं जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार की तियाशी टैगोर ने मशहूर फिल्म अभिनेता व निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर एक प्यार का नगमा है गीत गा कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय विद्यालय की विजया अराध्या व ऋषि राज ने हारमोनियम व तबला पर राजस्थानी भजन गाया. निशा रानी ने प्रथम, तियाशा ने द्वितीय व विजया अराध्या ने तीसरा पुरस्कार जीता. जबकि नृत्य की श्रेणी में कस्तरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लातेहार ने सामुहिक नागपुरी नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार जीता. वहीं लातेहार डांस एकेडमी की नाब्या राजपूत ने भी नागपुरी पेरोडी गीत में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दूसरा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनिका ने सामुहिक नृत्य कर तीसरा पुरस्कार जीता. वहीं केंद्रीय विद्यालय की ऋषिका रंजन को राइजिंग स्टार का पुरस्कार दिया गया. यामिनी सिंह ने राम आयेगें गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी. जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ बालिका विद्यालय की माही कुमारी ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी।
विज्ञापन
स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक आशीष टैगोर ने कार्यक्रम का संयोजन व मंच संचालन किया. उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. स्वर संगम के अविनाश कुमार ने नाल, शंकर ने पैड व आशीष ने ऑरगन पर संगत किया. कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य विनोद उरांव, प्रभारी उप विकास आयुक्त प्रभात रंजन चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमणी टोप्पो, उप निवार्चन पदाधिकारी मेरी मड़की, विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया, रामदेव सिंह व जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार आदि मौजूद थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



