


लातेहार। बीत चार अप्रैल की रात सदर थाना क्षेत्र के करकट मुहल्ला कन्हैया कुमार पिता रामलाल सोनी के गोदाम में आग लग गयी थी. इस घटना को ले कर कन्हैया कुमार ने अग्निशामक पदाधिकारी एक आवेदन दिया है. उन्होने बताया है कि इस अगलगी की घटना में तकरीबन 30 लाख रूपये का नुकसान हुआ है.
आवेदन में उन्होने बताया है कि इस अगलगी में उनका खपरैल घर व गोदाम, 2.5 लाख रूपये नगद, दो डीप फ्रिजर के अलावा अमूल कंपनी के दूध, पनीर व घी समेंत कई उत्पाद जल कर नष्ट हो गये हैं. कन्हाई प्रसाद सोनी के द्वारा सदर थाना में आवेदन दे कर एक सन्हा भी दर्ज कराया गया है.