लातेहार
पिंडारकोम व डे बोर्डिंग सेंटर ने जीते अपने मैच


लातेहार। जिला वालीबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित लातेहार जिला लीग- कम-नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता कैश मनी अवार्ड प्रतियोगिता (नाईट) में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में पिंडारकोम बालूमाथ ने गर्मकुंड पोचरा को 25-09, 25-17 से पराजित किया. दूसरे मैच में डे बोर्डिंग बालक वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र लातेहार ने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार को 25-13 से पराजित किया. इससे पूर्व शुक्रवार की रात खेले गए मैच में धर्मपुर पैंथर ने सिंह क्लब छिपादोहर को 25-10, 25-13 से पराजित किया.
