लातेहार
वन नेशन वन इलेक्शन भारत की लोकतंत्र को और मजबूत बनायेगा: भानू प्रताप शाही


लातेहार। भाजपा, लातेहार के द्वारा वन नेशन वन इलेक्श्न (एक देश एक चुनाव) विषय पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया. यह आयोजन शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में आयोजित किया गया था. मौके पर बतौर मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही ने भाग लिया.
श्री शाही ने अपने संबोधन में कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से देश में न केवल आर्थिक संसाधनों की बर्बादी होती है बल्कि प्रशासनिक कार्यों और विकास योजनाओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे समय, धन और ऊर्जा की बचत हो सकती है. स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि वन नेशन व इलेक्शन यह न केवल देश की चुनाव प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाएगा बल्कि बार-बार आचार संहिता लागू होने से रुकने वाले विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों, छात्र-छात्रायें, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया.
वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रणाली को लागू करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बनाना आवश्यक है. कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया. इसमें में उपस्थित लोगों ने अपने सवाल रखे और भानु प्रताप शाही ने उनका उत्तर दिया.