लातेहार
फोरलेन सड़क निर्माण में बंदोबस्त भूमि के रैयतों को मुआवजा दिलाने की मांग
एनएचएआई संघर्ष समिति ने उपायुक्त से की तत्काल हस्तक्षेप की अपील


लातेहार। एनएचएआई संघर्ष समिति ने 30 अप्रैल को उपायुक्त, लातेहार को एक ज्ञापनसौंप है. समिति ने एनएच-75 फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में अधिग्रहित बंदोबस्त भूमि के रैयतों को मुआवजा भुगतान की मांग की है. ज्ञापन में ग्राम पंचायत परसही के होटवाग और डूडंगी कला के ग्रामीणों ने कहा है कि उनकी बंदोबस्त भूमि अधिग्रहण की जा रही है, लेकिन अब तक मुआवजा की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
समिति ने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड के पूर्ववर्ती निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि बंदोबस्त भूमि को अन्य रैयत भूमि के समकक्ष मानते हुए मुआवजा देना अनिवार्य है. पूर्व में पूर्वी सिंहभूम खूंटी, गढ़वा मेराल आदि अंचलों में इस प्रकार की भूमि पर मुआवजा दिया जा चुका है.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि वे भी उन निर्देशों के आलोक में बंदोबस्त भूमि के रैयतों को समुचित मुआवजा दिलाएं.
समिति ने चेताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा.=ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष गूंजर उरांव, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य लक्ष्मण यादव, प्रमोद यादव, हीरा यादव एवं रंजीत यादव सहित कई रैयत उपस्थित थे.