लातेहार
सहियाओं का कार्य महत्वपूर्ण: डा विद्यार्थी


लातेहार। झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. लातेहार जिले में सहियाओं के बीच एप्रोन का वितरण किया गया है.
इसका उद्देश्य सहिया कर्मियों को कार्यस्थल पर अधिक सुरक्षा और पहचान प्रदान करना है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विवेक विद्यार्थी ने सहियाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि सहियाओंं का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है.
उनके निरंतर प्रयास और कार्यों की सराहना होनी चाहिए. सहिया गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की अहम कड़ी हैं. उन्हें बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.