लातेहार
पुलिस ने राहुल सिंह के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई

लातेहार। न्यायालय के आदेश के बाद चंदवा थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी राहुल सिंह पिता कालेश्वर सिंह के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. चंदवा थाना कांड संख्या 232/23, दिनांक – 29/12/23, धारा-385/387/307/34 भादवि ,27 आर्म्स एक्ट एवं 17सीएलए एक्ट के अभियुक्त राहुल सिंह के चंदवा थाना क्षेत्र के ग्राम चेतर स्थित घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी है.
पुलिस ने घर के बर्तन, फर्नीचर व दरवाजों को जब्त किया है और घर की छप्पर को पीट पीट कर नष्ट कर दिया है. पुलिस के अनुसार इससे पहले राहुल सिंह के घर न्यायालय के द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपका कर उसे न्यायालय में आत्समपर्ण करने की चेतावनी दी गयी थी. बावजूद उसने आत्मसमपर्ण नहीं किया. इसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी है.




