लातेहार
केवी के निखिल कुमार सीबीएसई 12 वीं बोर्ड में जिला मुख्यालय के टॉपर बने
लातेहार। सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया है. जिला मुख्यालय के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में इस वर्ष सीबीएसई 12 वीं में कुल 31 छात्र व छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें विज्ञान संकाय के 20 और वाणज्यि संकाय के 11 छात्र शामिल हैं.जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 31 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. उन्होने बताया कि 91.4 प्रतिशत अंक ला कर निखिल कुमार न सिर्फ विद्यालय वरन जिला मुख्यालय में टॉपर हुए हैं. जबकि 87.20 प्रतिशत अंक ला कर स्वीटी कुमारी ने दूसरा, 83.40 प्रतिशत अंक ला कर अंजली कुमारी तीसरा, 80.40 प्रतिशत अंक ला कर तनु महलका ने चौथा और 76.20 प्रतिशत अंक ला कर नाजिया परवीन ने पांचवा स्थान हासिल किया है.










