लातेहार
आईटीडीए निदेशक ने बार बिरहोर जनजाति गांव बिनगड़ा का किया दौरा

लातेहार। लातेहार प्रखंड के तरवाडीह पंचायत स्थित बिरहोर जनजाति के बीनगड़ा गांव का दौरा समेकित जनजाति विकास परियोजना के निदेशक (आईटीडीए) प्रवीण कुमार गगराई ने किया. उन्होंने बताया कि आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह दौरा किया.
परियोजना निदेशक ने बीनगड़ा गांव में रह रहे बिरहोर जनजाति के 20 परिवारों की स्थिति से अवगत हुए. बिरहोर समुदाय की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.उन्होंने बिरहोर परिवारों का जर्जर भवन को जल्द जीर्णोद्धार करवाने और बिरसा आवास का लाभ दिलाने की बात कही.
उन्होंने बिरहोर लोगों को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की बात कही. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन उपस्थित थे.



