cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

विधायक प्रकाश राम ने जारी की विधायक प्रतिनिधियों की सूची

भाजपा नेता पवन कुमार ने दी शुभकामनाएं

लातेहार। स्‍थानीय विधायक प्रकाश राम ने लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्‍न विभागों के लिए अपने प्र‍तिनिधियों का मनोनयन किया है. ये  प्रतिनिधि विधायक की अनुपस्थिति में विभिन्‍न बैठकों में विधायक का प्रतिनिधित्‍व करेगें. विधायक श्री राम ने इस संबंध में उपायुक्‍त का संबोधित एक पत्र जारी किया है. विधायक श्री राम ने अनिल कुमार सिंह, पिता स्‍व श्रीनाथ सिंह, धर्मपुर लातेहार को कृषि विभाग का प्रतिनिधि मनोनित किया है.जबकि संजीव कुमार (पप्‍पू सिन्‍हा) पिता शशिभूषण प्रसाद, बालुमाथ को परिहवन विभाग, अशोक प्रसाद पिता दीनदयाल साहू, बालु बालुमाथ को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृष्‍णा कुमार यादव पिता झमेंद्र यादव बालुमाथ को भूमि संरक्षण पदाधिकारी, उपेंद्र यादव पिता रामकुमार यादव ग्राम इनातू हेरहंज को खनन विभाग, राजकुमार पाठक पिता यदुनंदन पाठक ग्राम कीता चंदवा को खाद्य आपूर्ति विभाग, आदर्श रवि राज पिता महेंद्र प्रसाद, चंदवा को शिक्षा एवं पर्यटन विभाग, राजकिशोर पासवान पिता स्‍व रामरूवरूप पासवान ग्राम कोमर बालुमाथ को युवा कार्य एवं खेलकूद विभाग, लवकुश सिंह पिता प्रह्लाद सिंह ग्राम भाटचतरा बारियातू को भू-अर्जन, भूमि सुधार व राजस्‍व विभाग, महेंद्र प्रसाद (अनिल प्रसाद) पिता स्‍व जयलाल साहू, बारियातू को पेयजल व स्‍वच्‍छता विभाग, शैलेश कुमार सिंह पिता स्‍व उदित नारायण सिंह ग्राम कोमर बालुमाथ को विद्युत विभाग,  राजू उरांव पिता राखो उरांव ग्राम चेतर चंदवा को समेकित जनजाति विकास अभिकरण(आईटीडीए), विनिता टोप्‍पो पिता स्‍व जॉन टोप्‍पो ग्राम चेताग बालुमाथ को समाज कल्‍याण विभाग, उमर आलम पिता हिफजुर्र रहमान ग्राम डिही लातेहार जिला कल्‍याण विभाग, देवनदंन प्रसाद पिता सव बखौर साहू ग्राम गाड़ी, बारियातू को मुख्‍यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समिति एवं जिला अस्‍पताल प्रबंधन समिति, प्रभात कुमार गुप्‍ता पिता रामरेखा प्रसाद ग्राम मुरूप लातेहार को सीएसआर ( डीवीसी) गतिविधियों का लातेहार विधानसभा स्‍तरीय विधायक प्रतिनिधि मनोनित किया है.भाजपा नेता पवन कुमार ने सभी मनोनित  विधायक प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है।

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button