लातेहार
बीएस कॉलेज में सिविल डिफेंस वॉरियर वालंटियर रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया गया


नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी व राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद के द्वारा छात्रों को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. एनवाईके की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने बताया कि अब 54 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है. उन्होने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी पहल युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों और संकट के समय में राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने का एक संगठित प्रयास है. इस पहल का उद्देश्य एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी और सक्षम स्वयंसेवक बल तैयार करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं के समय नागरिक प्रशासन की सहायता कर सके.
वर्तमान परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए, एक मजबूत और समुदाय-आधारित प्रतिक्रिया तंत्र की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है. नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक स्थानीय प्रशासन को विभिन्न सेवाएं प्रदान कर इस दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं. इनमें बचाव और निकासी अभियान, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन देखभाल, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रतिक्रिया तथा पुनर्वास प्रयासों में सहायता शामिल है. एक प्रशिक्षित और तैयार नागरिक बल की आवश्यकता आज पहले से कहीं अधिक है. मेरा युवा भारत इस राष्ट्रीय मिशन में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.
मौजूदा मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों के साथ-साथ वे युवा जो राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहते हैं, इस पहल में भाग ले सकते हैं. यह पहल न केवल युवाओं में नागरिक उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना को सशक्त बनाती है, बल्कि उन्हें जीवन रक्षक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान करती है जिससे वे संकट की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दे सकें.