लातेहार
केवल पुरुष ही नहीं महिला भी अच्छी शासन कर सकती है: आदित्य साहू

लातेहार। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि केवल पुरुष ही नहीं महिला भी शासन अच्छी तरह से कर सकती है. उन्होने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने कर दिखाया है. विधवाओं को सम्मान देने, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पूर्ण न्याय शासन व्यवस्था, आदर्श मातृशक्ति, पर्यावरण संरक्षक, सामाजिक समरसता, बाल विवाह विरोध और सती प्रथा पर रोक जैसे कार्य अहिल्याबाई होलकर के शासन व्यवस्था में देखी गई.
श्री साहू शुक्रवार को शहर के धर्मपुर पथ में अवस्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर बोल रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू के अलावा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. जयंती समारोह में जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने विषय प्रवेश कराया और कहा कि रानी अहिल्याबाई को त्याग की मूर्ति, सादगी व धार्मिक निष्ठा एवं नारी शक्ति का प्रतीक थीं. विद्यालय की आचार्य रजनी नाग ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की जीवन वृत्त प्रस्तुत किया. पलामू प्रमंडल प्रभारी लवली गुप्ता ने सांभा जी महाराज, रानी पद्मावती, रानी लक्ष्मी बाई, सावित्री, लोकमाता होलकर को याद किया. कहा कि यदि नारी तप करें तो सावित्री है, युद्ध करें तो दुर्गा और जब शासन करें तो रानी अहिल्याबाई होल्कर बन जाती है.
प्रधानाचार्य श्री उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की धर्म निष्ठा उनके कार्यों में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. वह एक ऐसी शासिका थीं, जिन्होंने धर्म और समाज सेवा को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया और अपनी प्रजा के कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया. विद्यालय के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने अहिल्याबाई होल्कर को लोकमाता एवं वीरांगना कह कर संबोधित किया. उनके द्वारा सोमनाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, एवं विष्णुपद गया का पुनर्निर्माण पर विस्तार से बताया.
समापन की घोषणा कार्यक्रम संयोजक वंशी यादव ने किया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश समिति सदस्य राजधनी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, पूर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह, वरीय अधिवक्ता राजमणी प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, भूमिदाता सदस्य दिनेश कुमार महलका समेंत शहर के कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोग मौजूद थे.



