लातेहार
टोरी-शिवपुर रेलवे ट्रैफिक लोड से मिलेगा संपूर्ण निजात: रवि भूषण


मौके पर मुख्य विद्युत अभियंता रवि भूषण ने कहा कि टोरी-शिवपुर रेलखंड पूर्व मध्य रेल का बहुत ही महत्वपूर्ण लाइन है. इस लाइन पर अक्सर ट्रैफिक की समस्या रहती थी. जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन कम हो पाता था. लेकिन कर्शन उपकेंद्र को कार्य में लाए जाने से रेलवे ट्रैफिक की समस्या अब पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. कर्सन उपकेंद्र का सफल परीक्षण होने से रेलकर्मी एवं अधिकारियों में काफी हर्ष और उत्साह देखा गया. लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया.
इस दौरान कर्शन उपकेंद्र निर्माण कंपनी दादा एयर कुलिंग सेंटर, धनबाद के संवेदक संजीव कुमार सिंह एवं अविनाश कुमार सिंह ने रेलवे मुख्य विद्युत अभियंता सहित उपरोक्त अधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया. अतिथियों ने मौके पर पौधारोपण भी किया.