लातेहार
डीवीसी लोगों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है: अरविंद कुमार


इस पहल का उद्देश्य छात्रों के लिए अधिक अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाना है. डीवीसी टीम ने व्यक्तिगत रूप से फर्नीचर सौंपने के लिए स्कूल का दौरा किया. डीवीसी द्वारा यह कार्य ट्राइबल डेवलपमेंट प्लान के तहत किया गया.
उन्होंने बताया कि हर बच्चे को पढ़ाई के लिए एक आरामदायक जगह मिलनी चाहिए. नई वितरित बेंच और डेस्क न केवल आराम को बढ़ाते हैं बल्कि कक्षा में मुद्रा और ध्यान में भी सुधार करते हैं. उन्होंने इस कार्य पर खुसी व्यक्त किया है. छात्रों को बेहतर सीखने और पढाई के लिए अच्छा वातावरण विकसित करने में मदद मिलेगी. I इस मौके पर उप महाप्रबंधक (खनन) दीपक कुमार, प्रबंधक (खनन), बिरेन्द्र कुमार, प्रबंधक (वित्त) और उमेश कुमार आदि उपस्थित थे. 