लातेहार
चलती कार में लगी आग, कूद कर बचाई जान


आग लगने के बाद कार में सवार युवक कार से कूद कर अपनी जान बचाई और कार छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय राहगीरों ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे और वे सभी नशे की हालत में थे. कार में आग लग जाने के बाद कार के डैशबोर्ड में रखी शराब की बोतल निकाली और जब राहगीर उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो तीनों युवक भाग गए.
इस दौरान घाटी में लगभग आधे घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही. घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से कार को सड़क से किनारे हटवाया. कार किसकी थी यह अभी पता नहीं चल पाया है. कार का नंबर प्लेट भी पूरी तरह जल चुका है. 