लातेहार
होल्डिंग टैक्स में विशेष छूट का मौका, 30 जून तक जमा करने पर 15 प्रतिशत तक की छूट
Opportunity for special discount in holding tax, up to 15% discount on depositing by June 30


नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने सभी होल्डिंगधारियों से समय पर टैक्स जमा कर इस छूट का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से होल्डिंग टैक्स पर पेनाल्टी के साथ भुगतान अनिवार्य होगा. यदि टैक्सदाताओं को पेनाल्टी से बचना है तो उन्हें 30 जून तक अपना होल्डिंग टैक्स अवश्य जमा करना चाहिए.
यह स्पष्ट किया गया है कि पूर्व वर्षों के बकाया टैक्स पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि साथ ही जिन नागरिकों ने अभी तक अपने घरों का असेसमेंट (मूल्यांकन) नहीं कराया है वे जल्द से जल्द अपना रिएसेसमेंट करवा लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो.