लातेहार
महिला की हत्या, चौकीदार पर आरोप

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरी इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप अंचल कार्यालय में कार्यरत एक चौकीदार पर लगा है. महिला की पहचान 55 वर्षीय जतरी देवी पति लालदेव उरांव के रूप में की गयी है. वह पहाड़पुरी में एक किराये के मकान में रहती थी. उसका ससुराल चंदवा के गरदाग इलाके में है.
मृतका की पुत्रवधु ने बताया कि अंचल कार्यालय में कार्यरत चौकीदार पंचम उरांव शुक्रवार की रात घर आया. वह मामा ससुर का बेटा है. वह अक्सर खाना खाने उसके यहां आता था. शुक्रवार को भी आया. सब खाना खा कर सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पंचम गैस सिलिंडर से उसकी सास पर वार करने लगा.
वह उसे बचाने गयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. इस मारपीट मे उसके सिर में चोट लगी है. सदर अस्पताल में उसका इलाज किया गया. घटना रात के दो बजे घर के छत पर घटी. घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने आरोपी पंचम उरांव को हिरासत में ले लिया है. 



