लातेहार
शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं: पूनम देवी

लातेहार। जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होते हैं. शिक्षक रिटायर होने के बाद भी समाज में पथ प्रर्दशक के रूप में कार्य करते हैं. जिप अध्यक्ष शहर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, करकट के सहायक शिक्षक रहीस अहमद की सेवानिवृति के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं.







