लातेहार
गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार, जेल गया

लातेहार। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर गांजा के साथ एक दुकानदार को शुक्रवार को जेल भेज दिया है. महुआडांड़ थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर मुख्य मार्ग किनारे विजय प्रसाद किराना दुकान में पुलिस ने छापामारी कर 270 ग्राम गांजा बरामद किया है. छापामारी गुरूवार की शाम महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में की गयी.
पुलिस ने मौके पर दुकानदार विजय प्रसाद (59) पिता बटेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया. उसे शुक्रवार को जेल भेजा है. महुआडांड़ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि थाना क्षेत्र के राजू होटल के बगल में विजय किराना दुकान में गांजा बेचा जाता है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. प्राप्त सूचना पर बतौर दंडाधिकारी बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार बैठा की मौजूदगी में किराना स्टोर में छापामारी की गयी.






