लातेहार
108 एंबुलेंस कर्मियों ने मानदेय नहीं मिलने के विरोध में किया प्रदर्शन




प्रदर्शन के दौरान संघ के अध्यक्ष बजरंगी सिंह और सचिव बजरंगी सिंह समेत अन्य कर्मियों ने कहा कि बीते कई महीनों से वेतन लंबित है. भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. कर्मियों ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. मानव प्रदाता कंपनी के द्वारा मानदेय नहीं दिया जा रहा है विपरीत परिस्थितियों में भी 24 घंटे सेवा ली जाती है. यह बहुत ही नाइंसाफी है.
उन्होने कहा कि कंपनी के लोगों से मानदेय मांगने पर काम से निकाल देने एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है. कर्मियों ने उपायुक्त से मानदेय भुगतान कराने की गुहार लगायी है. कर्मियों ने कहा कि जब तक मानदेय भुगतान नहीं होता है, तब तक विरोध में काला बिल्ला लगाकर ही कार्य किया जाएगा. मौके पर मदन कुमार सचिव मनोज कुमार के अलावा इरफान अंसारी, मदन कुमार, कृष्णा प्रसाद, सकेंद्र यादव, विनय यादव, टिंकू यादव, सहाबुद्दीन अंसारी व दस्तगीर खान आदि मौजूद थे.