लातेहार
हमें नियमित योग करने का संकल्प लेना चाहिए: उपायुक्त


हमें इस योग दिवस पर नियमित योग करने का संकल्प लेना चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का हिस्सा है.यह वर्षों से हम भारतीयों के जीवनशैली में रचा-बसा है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग करना जरूरी है. यह न सिर्फ तन व मन को स्वस्थ रखता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा के विकास में सहायक साबित होता है. मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रोगों से मुक्त रखता है. मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से योग करना आवश्यक है.
योग शिविर को संचालित करते हुए योग प्रशिक्षक नवीन कुमार गुप्ता एवं महिला पतंजलि की जिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने शिविर में कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन त्रिकोणासन व प्रानोध्यान सहित कई अन्य योग का अभ्यास कराया. मौके पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला आयुष पदाधिकारी एवं योग प्रशिक्षक घनश्याम यादव, प्रजापिता ब्रह्कुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय की अमृता बहन आदि मौजूद थीं. 