लातेहार
मातेश्वरी जगदम्बा की 60वीं पुण्यतिथि मनाई गई
60th death anniversary of Mother Jagadamba was celebrated


उन्होने यज्ञमाता के रूप में संस्था की स्थापना में अहम भूमिका निभाया। उनका जीवन ब्रहमाकुमारी जीवन के लिए आदर्श व्यक्तित्व है। मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार महतो ने इस अवसर पर कहा कि मातेश्वरी का जीवन मानव समार के लिए एक लक्ष्य रूप जीवन है। उनके गुणों को अपने जीवन में धारण करके हमें उनके जैसा बनना चाहिए।
कार्यक्रम के पश्चात थाना प्रभारी एवं संस्था की संचालिका बी के अमृता के द्वारा संयुक्त रूप से जगदम्बा के तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन बीके गुलाब के द्वारा किया गया। मौके पर गुमला सेवा केन्द्र के बीके कुसुम, बीके जमुनी एवं बीके जीवन्ती, बीके सुनीता, बीके नवीन, बीके विनोद आदि शामिल थे.