लातेहार
मानव तस्करी के आरोप मे महिला गयी जेल, तीन बच्चों का रेस्क्यू किया गया


लातेहार। मानव तस्करी के खिलाफ सरकार व प्रशासन के द्वारा लगातार व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. अभिभावकों को अपने नाबालिग बच्चों को किसी प्रलोभन में बाहर काम करने नहीं भेजने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके आज भी समाज मे मानव तस्करी के मामले आते हैं. ऐसा ही एक वाकया यहां सामने आया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (अहातू) थाना लातेहार ने तीन नाबालिगों को एक ट्रेन से कानपुर ले जाते रंगे हाथों पकड़ा है.
पुलिस ने तीनों नाबालिगों का रेस्क्यू कर चाईल्ड होम भेज दिया है. गिरफ्तार महिला का नाम मनीषा पूर्ति पति स्व गंगाराम पूर्ति है. वह पश्चिमी सिंहभूम जिला की तिरिलबुटा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. सभी बच्चे भी पश्चिम सिंहभूम के रहने वाले हैं. ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि आरपीएफ नियंत्रण कक्ष बरकाकाना को गुप्त सूचना मिली कि टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन में एक महिला कुछ नाबालिग बच्चों को लेकर कहीं जा रही है. इस सूचना के बाद आरपीएफ सक्रिय हो गया और बरवाडीह रेलवे स्टेशन में उक्त महिला को पकड़ लिया. पूछताछ करने करने पर उसने बताया कि वह बच्चों को ले कर कानपूर जा रही है. इसके बाद महिला को आरपीएफ ने हिरासत में लिया और इसकी जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना लातेहार को दी. थाना में मामला दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया गया. 