लातेहार
अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ सख्त एक्शन लें: उपायुक्त


समीक्षा के दौरान डीएमओ नदीम सफी ने बताया कि कैटेगरी-1 बालूघाटों का उपयोग किसी भी व्यवसायिक कार्यों हेतु नहीं किया जाना है. इसके अलावा कितना चालान संबंधित बालूघाटों के मुखिया द्वारा निर्गत किया गया है एवं उसके विरूद्ध कितना राशि जमा किया गया है, का भी प्रतिवेदन प्राप्त करना है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर वाहनों को चालान निर्गत किया जा रहा है. इससे यह ज्ञात नहीं हो पा रहा है कि चालान किस वाहन के लिए निर्गत है. नंबर प्लेट नहीं होने से अवैध परिवहन एवं खनन से इनकार नहीं किया जा सकता. इस पर उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को उनके अंचल के मुखिया से कैटेगरी-1 बालूघाटों से संबंधित आय-व्यय का विवरणी अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.
बैठक में कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी ली गई. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी समेंत सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.