


बता दें कि जिले में कुल 23 लाइसेंसी शराब की दुकाने हैं. इन सभी दुकानों का संचालन मानव प्रदाता एजेंसी केएस मल्टीफैसिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों के द्वारा किया जा रहा था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त मानव प्रदाता एजेंसी की सेवा अवधि 30 जून 2025 को समाप्त हो गयी है. एक जुलाई से दुकानो मे बचे स्टॉक एवं उपस्करों का हैंडओवर व टेक ओवर की प्रक्रिया उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, लातेहार एवं मानव प्रदाता एजेसी केएस मल्टीफैसिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के बीच शुरू की गयी है.
दुकानों का क्रमवार हैंडओवर व टेक ओवर किया जायेगा. जिन दुकानों में इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी, वह दुकान प्रक्रिया पूरी होने तक बंद रहेगी. जबकि शेष दुकानें खुली रहेगीं. उन्होने बताया कि हैंडओवर व टेक ओवर की प्रक्रिया में दो से तीन दिन लग सकता है.