लातेहार
जन शिकायत निवारण मे आये 13 मामले, उपायुक्त ने निष्पादन का दिया भरोसा


जन शिकायत निवारण में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, मुआवजा से संबंधी आवेदन जुड़े थे. लातेहार के निवासी हरेंद्र कुमार ने आवेदन सौंप कर बताया कि उसका एक साल 10 माह का एक पुत्र है जो बोलने एवं सुनने में ( मूक-बधिर) असमर्थ है. उसके इलाज के लिए चिकित्सकों ने कॉकिलियर इनपलांट सर्जरी कराने हेतु कहा गया है. श्री कुमार ने उसके बेटे का इलाज कराने के लिए उपायुक्त से सहायता राशि प्रदान करने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार कारवाई करने का निर्देश दिया. मंगलवारीय
बता दें कि उपायुक्त के निर्देश पर आम लोगों समस्याओं के समाधान के लिए जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.