लातेहार
दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप का शुभारंभ




जबकि बालक अंडर-17 में उच्च विद्यालय चंदनडीह की टीम ने उच्च विद्यालय उदयपूरा की टीम को हरा कर विजेता बना. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियो को ट्राफी प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन जुलाई को अंडर-15 बालक व बालिका वर्ग क मैच कराये जायेगें. मौके पर सीआरपी कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, गजेंद्र राम, चंदन कुमार चंद्र, विमलकांत, प्रमोद कुमार, अली अख्तर, निरजंन प्रसाद, मनोज मिंज, मेधा रानी, वीरेंद्र प्रसाद, प्रदीप टोपनो, अलिसा गुड़िया समेंत शिक्षा विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.