open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.
लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में जिला मुख्यालय में सुबह सात से आठ और दोपहर एक से तीन वाहनों के इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि यह समय स्कूलों का होता है और इस समय शहर की सड़कों पर स्कूली बच्चों की काफी भीड़ होती है, ऐसे में इन वाहनो के शहर मे प्रवेश करने पर न सिर्फ सड़क जाम वरन दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है. खास कर थाना चौक व धर्मपुर मोड़ पर स्कूलिंग टाइम मे काफी भीड़ रहती है, कभी कभार जाम की स्थिति हो जाती है. इस कारण उपायुक्त के निर्देश पर सुबह स्कूल जाने के समय सात से आठ बजे तक और दोपहर में छुट्टी के समय अपराह्न एक से दो बजे तक भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक है.
हालांकि नगर प्रशासक ने बताया कि एंबुलेंस, यात्री बस, पेट्रोलियम वाहन व अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों पर रोक नहीं है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेद्र कुमार भी मौजूद थे. उन्होने भी कहा कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनायें चिंता का सबब है. इसे रोकने के लिए सामुहिक प्रयास करना आवश्यक है.
क्षमता से अधिक बच्चो को ऑटो मे नहीं बैठायें
डीटीओ श्री कुमार व नगर प्रशासक राजीव रंजन ने स्कूली बच्चों को ढोने वाले ऑटो व अन्य वाहनो के चालकों से क्षमता से अधिक बच्चों को अपने वाहनों में नहीं बैठाने की हिदायत दी है. उन्होने कहा कि वाहन जांच के दौरान पकड़े जाने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होने कहा कि अपने वाहनों के सभी दस्तावेज दुरूस्त रखने की भी बात कही. उन्होने बच्चों के अभिभावकों से ऐसे ऑटो में नहीं बिठाने की अपील कि जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे ढोये जाते हैं.