लातेहार
अरे जनाब, पांडेयपूरा रोड में थोड़ा संभल कर चलें…


निहित कुमार, शुभम संवाद
गत मंंगलवार को एक मोपेड सवार अंसतुलित हो कर सड़क के किनारे बांध मे गिर गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी है. रोजाना हजारों की संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं एवं किसान इसी सड़क से गुजरते हैं. सड़क की दुर्दशा के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. बारिश में स्थिति और भी भयावह हो जाती है जब गड्ढे जलमग्न होकर जानलेवा बन जाते हैं. क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की है. बता दे कि पिछले साल नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर गड्डों में मोरम बिछाया गया था. तब कुछ दिनों तक सड़क चलने लायक हो गयी थी.