cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

रामनवमी में बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश होगा वर्जित, जानें क्‍या है रूट चार्ट

लातेहार। रामनवमी पर्व को ले कर लातेहार जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति से बचने के लिए शहरी क्षेत्र में वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट प्लान लागू किया गया है.  यह व्यवस्था पर्व के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है.

Advertisement क्‍या है वैकल्पिक व्‍यवस्‍था

डालटनगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को होटवाग चौक पर ही रोक दिया जाएगा.  वहीं छोटी वाहन माको मोड़ से होते हुए परिवहन कार्यालय, डीपीएस जूनियर स्कूल, चटनाही चौक, बाईपास, बस स्टैंड होते हुए डॉ धर्मशीला चौधरी की गली, उपायुक्त कार्यालय के पीछे से समाहरणालय गेट होते हुए पानी टंकी के पास बैरिकेडिंग पार करेंगे और फिर होटल यम्मी होते हुए चंदवा की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे. रांची की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग रांची से आने वाली बड़ी गाड़ियां होटल यम्मी के पास रोक दी जाएंगी. वहां से छोटी वाहन उपरोक्त मार्ग से वापस होटवाग चौक की ओर निकल सकेंगी.

Advertisement

आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या सहायता के लिए आम लोग 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम नंबर 06565–247981, कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 08987796308, साइबर सेल मोबाइल नंबर 6206159795 या आपातकालीन सेवा नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने रामनवमी पर्व के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित यातायात मार्गों का पालन करने और किसी भी अफवाह या अफरातफरी से बचने की सलाह दी है. शांति, सद्भाव और अनुशासन के साथ पर्व मनाने में सहयोग करने की अपील प्रशासन ने की है.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button