राज्य
गणेश महोत्सव कल से, पूजा पंडाल बनकर तैयार

महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय में आर्यन संघ के द्वारा बाजार शिव मंदिर के परिसर में गणेश महोत्सव भव्य तरीके से मनाने को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. भव्य पूजा पंडाल भी बनाया गया है. पूजा का शुभारंभ 27 अगस्त को 12 बजे किया जायेगा.

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे के द्वारा फीता काट कर महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा. विशिष्ट अतिथि के रुप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआडांड़ शिवपूजन बहेलिया, प्रखंंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, थाना प्रभारी मनोज कुमार, हिन्दू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल उपस्थित रहेंगे.

आर्यन संघ के सदस्यों ने बताया कि विगत 10 वर्षों से गणेश पूजा मनाया जा रहा है. इस वर्ष बाजार शिव मंदिर पास भव्य आकर्षक पंडाल और लाइट का इंतजाम किया गया है. इस वर्ष गणेश चतुर्थी महोत्सव सात दिनों तक रखने का निर्णय किया गया. एक दिन भंडारा का आयोजन पूजा समिति के द्वारा किया जायेगा.

पूजा की सफलता के लिए आर्यन संघ के अभिषेक कुमार,अमित पांडेय, पंकज दास बाबु, विकास कुमार भोला, सत्यम कुमार, हंस कुमार, निकेश कुमार, भोला केशरी, मन्नू कुमार, करण कुमार, संतोष जायसवाल, विवेक शर्मा, ऋषभ सोनी, रोहित कुमार, विशेष जायसवाल, अभिषेक प्रजापति, अंशु कुमार, सूरज कुमार, अनूप कुमार, सूरज केशरी, प्रियांशु बजरंगी, आकाश कुमार आदि सक्रिय हैं.




