लातेहार
श्रीरामनवमी पूजा समिति बाइपास चौक की बैठक संपन्न

लातेहार। श्रीरामनवमी पूजा समिति, बाइपास चौक की एक बैठक कन्हाई प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में श्रीरामनवमी पूजा समिति के संरक्षक त्रिभुवन पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होने रामनवमी के महत्व से लोगों को अवगत कराया. कहा कि रामनवमी सिर्फ भगवान राम के जन्म उत्सव मनाने का पर्व नहीं है, बल्कि यह मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के चरित्र को अपने अंदर समाहित करने का पर्व है. उन्होने युवाओं से नशापान से दूर रहने एवं अपनी उर्जा सनातन धर्म की रक्षा करने में लगाया. उन्होने कहा कि आज कई प्रकार की ताकतें हिंदु और सनातन को बांटने का काम कर रही है, हमें इनसे सावधान रहना होगा.
Advertisement
बैठक में गत वर्ष की पूजा कमिटि का अनुमोदन किया गया. सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता, सचिव दीपक विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता, विमलेश शर्मा, पंकज कुमार, मनोज दास व विजय प्रसाद, सह सचिव राहुल कुमार, सोनू गुप्ता, अरविंद कुमार, आकश शर्मा, सागर कुमार, राहुल राज, बिट्टू चौधरी, अनूज कुमार, विकास राम व अजीत यादव, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता सह कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता, महामंत्री अनिकेत सिन्हा को बनाया गया है.
Advertisement
जबकि संरक्षक मंडली में कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक कुमार दास, आशीष टैगोर, बद्री प्रसाद, अविनाश कुमार, प्रमोद प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद, राजमोहन प्रसाद,द्वारिका अग्रवाल, राजू रंजन सिंह, रामदयाल राम, रामचंद्र राम, दिलेश्वर, पवन यादव, जीतेंद्र प्रसाद, संतोष दुबे, नरेश प्रजापति, अरविंद पांडेय, राजीव कुमार, कृष्ण प्रसाद साह, चंद्रेश्वर प्रसाद, राजेश प्रसाद, मनोज यादव, सतेंद्र पासवान, युगेश्वर राम, विरेंद्र प्रसाद व रंजीत प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है. बैठक में रामनवमी पूजा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



