LPS
alisha
गारू

हाथी का आतंक, एक विद्यालय समेंत कई घरों को ध्‍वस्‍त किया

लातेहार। पीटीआर (पलामू टाइगर रिजर्व) क्षेत्र के गारू पूर्वी वन क्षेत्र में हाथियों का आतंक इन दिनों चरम पर है. रविवार की रात में हाथियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत लगभग एक दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया. इतना ही हाथियों ने घरों में रखे अनाज को नष्‍ट कर दिया.

Advertisement

पीडि़तों में शंकर उरांव, जगमनिया देवी, संत्री देवी, चमन उरांव व लुसिया तिर्की आदि शामिल हैं. उन्‍होने कहा कि मध्‍य रात्रि हाथी गांव पहुंचे और उत्‍पात मचान शुरू कर दिया. उन्‍होने किसी प्रकार घरों से भाग कर जान बचायी. घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची.

Advertisement

गारू पूर्वी  के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे ने बताया कि वन विभााग की टीम के द्वारा घटना स्‍थलों का जायजा लिया गया है. पलामू टाईगर रिजर्व क्षेत्र में पड़ने वाले क्षतिग्रस्‍त घरों को मुआवजा दिया जायेगा और इसकी  कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्‍होने बताया कि भुक्तभोगियों का घर लातेहार वन प्रमंडल में पड़ता है, वैसे ग्रामीणों को मुआवजा लातेहार वन प्रमंडल कार्यालय से दिया जायेगा.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button